आजकल हर कोई यही चाहता होगा कि किसी न किसी तरीके U.K मे settle हो जाऊ। मै भी यही चाहता था यह नही कि मेरी यह इच्छा पुरी नही हुई। मेरी इच्छा भी पुरी हुई पर मै इस बात से अभी तक खुश न हो सका कहते है कि बडी खुशी कोई न कोई गम साथ मे लाती है
मेरे साथ भी यही हुआ जो मेरा सपना था कि U.K मे Settle हो जाऊ वो पुरा तो हुआ पर बहुत दर्द देकर अभी भी मुझे यह नही पता कि यह दर्द कभी खत्म भी होगा या नही मेरा नाम प्रेम (बदला हुआ नाम) मै जालन्धर का रहने वाला हु। मैने अपनी Graduation 2007 मे खत्म कर ली थी हर किसी की तरह मै भी नये नये अवसर ढुढ रहा था।
मुझे U.K मे पढाई का मौका मिला मेरा वीजा भी पहली बार मे लग़ गया मुझे English ज्यादा नही आती थी। इसलिए मुझे England मे एक English test clear करना था पर वो मेरे लिए मुश्किल था तब मेरी life मे एक लडकी आयी जिसका नाम रीया(बदला हुआ नाम) रीया भी Indian थी पर वो U.K मे ही पैदा हुई थी और वो वहा की Citizen थी। हमारी दोनो की दोस्ती शुरू हो गई। रीया देखने मे ज्यादा खुबसूरत न थी पर उसने मेरा English का पेपर clear करने मे मेरी बहुत मदद की शायद वो मुझे चाहने लग़ी थी पर मै उसके साथ प्यार का drama करता क्योकि मै चाहता था कि मे उस पेपर मे फ़ेल न हो जाऊ और रीया मेरी बहुत मदद करती थी सच मे रीया ने मुझे वह पेपर Clear करवाने मे मेरी बडी मदद की।
इस दौरान हम काफी नजदीक आ गए थे पर मै फ़िर भी दुरीया बनाए रखने की मदद करता रहता। मेरा English का पेपर Clear हो गाया मेरी एक मुसीबत खत्म हो गई। जो लोग U.K मे जाकर आए है या उनका कोई U.K मे रहता है उन लोगो को तो पता ही है कि U.K मे आजकल Part time job आसानी से नही मिलती मै part time करना चाहता था। रीया के पिता जी का वहा पर Restaurant है। उन्होने मुझे अपने यहा पर job दी मेरा इस तरह से खर्चा आसानी से चलता रहता था मै उसके एहसान के नीचे दब गया था और मेरा कुछ लालच भी था इसलिए मैने रीया के साथ प्यार का नाटक चालू रखा पर मेरा उसे घोखा देने का दिल न था मै उससे दुरी भी बनाए रखता और उसका दिल भी न टुटने देता इस तरह से मेरा एक साल पुरा हो गया फिर Rules थे कि पढाई पुरी होने के बाद हमे अपने देश वापिस आना होता है।
फिर मुझे अपने साहमने कुछ नही दिख रहा था अगर मै आगे पढने के लिए University मे दाखिला लेता तो मै उस University का खर्चा नही उठा सकता था इसलिए मै कोई और रास्ता ढूंढ रहा था हर वक्त की तरह रीया ने फ़िर मेरा हाथ थामा उसने मुझे शादी का offer किया मेरे मन मे पाप आ गया मैने सोचा पहले शादी के लिए हा कर देता हुं फिर समय बीतने पर इसेछोड़ ढूँगा पर रीया सच मै ही बहुत अचछी लङकी थी उसने हर जगह मेरा साथ दिय़ा शाय़द इसे ही सच्चा प्यार कहते है मेरी और रीया की married life शुरू हो हम दोनो पती पत्नी बन गए मुझे UK मे stay मिल गया और रोजगार भी मेरे ससुर जी ने मुझे अपना एक Restaurant gift कर दिया और कहा वैसे तोे हमारे चारो Restaurant तुम्हारे री है पर मै चाहता हु तुम एक को पहले आगे बढाओ मैने भी हा कर दी बस उस वक्त मै तो सिफँ यह चाहता था कि रीया से कैेसे समय पुरा कर मै UK का Citizen बन जाऊ रीया इस बात से अनजान थी वह तो सच मे ही मुझे प्यार करती थी पर मै ही नादान था जो उसके सच्चे प्यार को न समझ पाया हमारे घर मे एक खुशी आई हमारे घर एक baby ने जन्म लिया। हमारी लाइफ अच्छी चल रही थी Feb 2014 मे मैने वहा पर पक्का होना था इस तरह मेरी खुशी बहुत थी पर मै आज रीया से प्यार क़रने लगा था अब सच मे मै उसे नही छोड कर जाना चाहता था पर एक दिन रीया घर मे नही थी
तो उस दिन मैने घर मे काफी शाराब पी हुई थी
कि इतने मे मुझे मेरे ब़चपन के दोस्त की Phone call आयी उसने मेरा हाल चाल पुछा और फिर मेरे U.K मे Settle होने के बारे मे पुछ रहा था मै शाराब के नशे मे उसे कहने लगा कि यह सब drama है अब feb मे मै पक्का हो जाऊगा फिर मुझे रीया की क्या जरूरत फिर मै उसे तलाक देकर किसी सुंदर लडकी से शादी कर लुगा मैने इतनी शराब पी हुई थी
मुझे पता ही ना चला कि रीया बाते सुन ली और वो रोने लगी मैने जलदी से Phone बंद किया और रीया से माफी मागने लगा पर जब एक लडकी का दिल टुटता है तो पता है कि वो किसी की भी नही सुनती वो अपना Baby लेकर उस घर से चली गई मै भी उसे ऱोकना चाहता नही था अगले दिन मैने उसे Phone किया पर उसने Phone काट दिया अब मुझे U.K मे Citizenship मिल चुकी थी पर रीया मुझ से दुर थी शायद मै उससे सच्चा प्यार करने लग़ा था उसने मुझे Divorce केे पेपर भेज दिए और वो मुझे छोड कर चली गई है अभी हमारा Divorce हुआ नही है
पर मै सच्चे मन से चाहता हुँ और चाहता हुँ कि वो मेरे पास आ जाए पर रीया मुझे माफ करने को तैयार नही है। जब भी मै Phone करता हुँ तो वो Phone काट देती है अगर मै उसे Message send करू तो मुझे Reply नही करती उसका साहमना करने की हिम्मत मुझ मे नही है पर मै उसे खोना नही चाहता अब मै यहा Public मे इसलिए यह लिख रहा हुँ क्योकि मै इस Link को रीया को E-mail करूगा शायद वो मेरी यह कहानी पढ कर मुझे माफ कर दे Please आप भी दुआ करना कि riya मुझे माफ कर दे
special message for you
” still i need you please come back, i know
you still love me please…….”