Hello Friends, मेरा नाम Ashish है | मैं BCA का Student हूं मेरी ये कहानी 9th Class की है | मैं पहले दिन जब Class में गया तो थोड़ा डर सा था | क्योंकि नया School, नये बच्चे सब कुछ नया था | मैं Class में जाकर एक कोने में बैठ गया | तब मैंने एक लड़की को देखा वो बहुत सुंदर थी और उसे देखते ही मुझे उससे प्यार हो गया |शायद वो School की सबसे सुंदर लड़की थी | ये मेरा पहला प्यार था | मैं हर समय उस लड़की के बारे में ही सोचता रहता था | मेरे 8th Class में 95% नंबर आए थे और मैं अपनी पढ़ाई पर भी बहुत ध्यान देता था | और धीरे-धीरे मैंने नये School में अच्छे नंबर लेकर अपनी पहचान बनाई |
मैं हमेशा अपनी पढ़ाई में ही लगा रहता था | सब Teacher भी अब मुझे बहुत चाहने लगे थे | इस तरह School में भी मेरे बहुत सारे दोस्त बन गये फिर एक दिन मेरे एक Teacher ने मुझे बोला कि तुम आज से Reshma के साथ आगे बैठोगे | और जिस लड़की को मैं प्यार करता था उसका नाम ही Reshma था | जब मैंने ये सुना तो मेरी तो लाटरी लग गयी | धीरे-धीरे मैंने उससे बात करनी शुरू की और अब हम दोनो एक ही Bench पे इकठे बैठते थे और वो मेरी अच्छी दोस्त बन गयी | वो भी बहुत हुशिआर थी और हम एक-दुसरे की मदद किया करते थे | धीरे-धीरे वो मुझे प्यार करने लगी उसकी बातों से लगता था कि वो मुझे चाहती है | फिर भी मैं उसे अपने दिल की बात बोलने से डरता था | क्योंकि मैं सोचता था कि अगर वो इस बात से नाराज़ हो गयी तो हमारी दोस्ती टूट जाएगी | फिर एक दिन मेरा जन्मदिन था और मैंने सोचा कि आज मैं उसे अपने दिल की बात बोल ही दूंगा | मैंने पूरी Class के साथ अपना B’day मनाया और बाद में वो मेरे पास आई और बोली कि Ashish बाहर आना एक मिनट के लिए आपसे बात करनी है | मैं उसके साथ Class से बाहर गया तो उसने बोला कि मैंने तुझे बहुत दिनों से कुछ कहना था | मैंने बोला हाँ बोलो तो वो बोली I Love you …. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं | मैं भी बहुत वक्त से उसे ये बात बोलना चाहता था तो उसने खुद ही बोल दिया तो मैंने कहा कि मैं भी तुझे पहले ही दिन से प्यार करने लग गया था | इतना सुनते ही वो वो मुझसे लिपट गयी | फिर हम Class में आकर बैठ गये | अब हमारे प्यार की कहानी शुरू हो गयी थी | हमारी इस प्यार कि कहानी के बारे में Class में सबको पता था | मैं और वो दोनों बहुत सुंदर थे और हमारी जोड़ी बहुत अच्छी लगती थी |
अब वो रोज़ अपने घर से मेरे लिए खाना लेकर आती और मुझे अपने हाथों से खिलाती थी हमारी जिन्दगी बहुत अच्छे से चल रही थी | अचानक एक दिन एक लड़की ने मुझे Purpose किया और मैं अपनी Reshma से बहुत प्यार करता था इसलिए मैंने उस लड़की को मना कर दिया लेकिन उस लड़की ने Reshma को बोल दिया के मैंने उसका Purpose Accept कर लिया है | अब Reshma मुझसे नाराज़ हो गयी और अब वो मेरे साथ बात नही कर रही थी | मैंने उससे बात करने की बहुत कोशिश की लेकिन वो मेरा चेहरा भी नही देखना चाहती थी | मैं बहुत रोया और मैं बीमार हो गया तो जब मैं 1 हफ्ते के बाद School गया तो Reshma मेरे पास आई और बोली कि Ashish मुझे माफ़ कर दो मैंने तुझपे शक किया और आज के बाद कभी ऐसा नही होगा और रोने लग गयी और उसे रोती देखकर मैं भी रोने लग गया | फिर उसने मुझे चुप करवाया | धीरे-धीरे हम एक हो गये | फिर एक दिन मेरे घर वालों को Reshma के बारे में पता चल गया | उन्हें मुझसे पूछा तो मैंने सब बता दिया | मेरे घर वालों ने मुझे बहुत डांटा | फिर मेरी मम्मी ने मुझे बोला कि तू हमें Reshma से नही मिलवाएगा तो फिर मैं अपने घर वालों को Reshma से मिलवाया तो सभी को Reshma बहुत अच्छी लगी | फिर Reshma ने भी अपने घर वालों को बताया तो पहले तो उसके पापा नाराज़ हो गये और फिर बोले कि मैं पहले लड़के से मिलूँगा और वो अपनी जात का तो है ना…… फिर मैं उसके घर वालों से मिला उसके घर वालों को मैं बहुत पसंद आया और बाद में हमारे घर वालों ने बोला कि पढ़ाई के बाद तुम दोनों की शादी करवा देंगे | फिर वो हमारे घर आने-जाने लगी | हम दोनों बहुत ही खुश थे थोड़े दिन बाद उसके पापा की बदली हो गयी और वो दुसरे शहर में चली गयी | अब हम दोनों अलग-अलग हो गये | फिर भी छुटियों में हम एक-दुसरे के घर चले जाते या फिट फ़ोन पे बात कर लेते हैं | मैं उसे बहुत प्यार करता हूं पर शायद उससे से कम | काश हमारा प्यार कभी कम ना हो | भगवन से प्राथना करना कि हमारा प्यार कभी कम ना हो ……
Wow, sachme kahani padhkar rona hi aa gaya..