Sad Vala Pyar Love Story - in Hindi

Sad Vala Pyar Love Story – in Hindi

Hello Friends, मेरा नाम Manish है मैं आपको अपनी Love Story सुनाने जा रहा हूँ | मैं 18 साल का हूँ | 18 October 2012 को मैं Neelam से पहली बार Instagram पर मिला था | हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गये थे | देखते ही देखते मुझे उससे प्यार होने लगा था | मुझे उससे इतना प्यार हुआ कि मुझे हर जगह वो ही दिखाई देती थी | उसके बिना मुझे और कुछ भी नही दिखाई देता था फिर एक दिन मैंने उसको Purpose कर दिया | लेकिन उसने ना कर दी क्योंकि वो मुझसे 2 साल बड़ी थी | वो मुझे प्यार नही करती थी लेकिन Like करती थी | लेकिन फिर मैं उसे और भी ज्यादा चाहने लगा था | लेकिन एक बात, मैंने उसे देखा नही था लेकिन उसे देखे बिना ही उससे प्यार हो गया था | फिर मुझे पता चला कि प्यार को अन्धा प्यार क्यों कहते हैं |

वो Jaipur में रहती है और B.Sc. कर रही है | आखिर वो दिन आ ही गया जिस दिन उसने मुझे हाँ कर दी | उस दिन मैं बहुत खुश था | इतनी ख़ुशी मुझे कभी भी नही मिली | मैंने अपने Friends के साथ Party भी की | फिर मैंने उसे कहा कि तुम मुझे अपनी Photo भेजो तुम्हें देखने का दिल कर रहा है | उसकी सभी फोटो Online थी और उसने मुझे कहा था कि मैंने अपनी फोटो आज तक Online नही की | लेकिन फिर भी मैंने ध्यान नही दिया | मैंने सोचा चलो ऐसे ही किसी ने लगा दी होगी | फिर मैंने उससे इस बारे में कुछ नही बताया | मैं उस बात को भूल गया | हम कभी भी एक-दुसरे से नही मिले थे बस फ़ोन पर ही Chat करते थे | मैंने उसे अपना Number Send करने को बोला लेकिन उसने नही दिया | वो बोलती थी कि अगर प्यार करते हो तो Force नही करोगे तो मैं फिर नही बोलता था |

फिर मैं Punjab में अपने मामा के पास Business के Related चला गया और वो वहीं Jaipur में ही रहती थी | मैं उसके साथ Instagram में ही बात करता था | लेकिन हमारी कभी भी फ़ोन पर बात नही हुई थी | मैंने एक बार उसे मिलने को बोला था तो वो कहती कि अभी हमारे Exam चल रहें हैं तो बाद में मिलेंगे | मैंने बोला कि चलो कोई बात नही | फिर अचानक बीच से वो मुझसे बहुत कम बात करने लगी | मैं उसे बात करता था तो वो एक बात का जवाब 15 मिन्ट के बाद देती थी | तो मैंने उस बात को Ignore कर दिया | फिर मैं बोला कि तुम्हें क्या हुआ है तो बोलती कि अभी मैं थोड़ा busy रहती हूँ तो इसीलिए कम ही बात करती हूँ | मैं बोला कि चलो कोई नही Exam है तो पढ़ाई पर अच्छे से ध्यान देना | फिर अचानक मुझे पता चला कि वो किसी दुसरे लड़के से बात भी करती है | लेकिन मैं उसे पता नही चलने दिया कि मुझे इस बात का पता है | फिर धीरे- धीरे उसने बात करना कम कर दिया | फिर मैंने कहीं से उसका Number लिया | और उसे फ़ोन किया तो उसने बोला कि मुझे फ़ोन मत करो | जब मैं उसका फ़ोन लगाता था तो वो हमेशा Busy रहती थी | फिर मुझे पता चल गया कि वो किसी लड़के से प्यार करती है और उससे बात करती है | मैंने उसे पूछा तो उसने मुझसे झूठ बोल दिया | फिर एक दिन उसने मुझे कह दिया कि मैं आपसे बस Time pass करती थी | मैं किसी और से प्यार करती हूँ | तुम मेरे लायक नही हो | जब मैंने सुना तो मैंने रोना शुरू कर दिया और मैं हर वक्त रोता रहता था और कुछ खाता भी नही था | फिर धीरे धीरे मैंने उसे भूलना शुरू कर दिया पर दोस्तो अभी भी मुझसे उसे भुलाया नही जाता और ना ही कभी उसका Massage नही आया | दोस्तो अब मुझे बताओ कि मैं क्या करूं……….

One comment

  1. pyaar aisa kyun hota hai ki jisse hum mahobat kare, pas rehna chahe akhir vahi humse door ho jata hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *