Hello Friends, मेरा नाम Manish है मैं आपको अपनी Love Story सुनाने जा रहा हूँ | मैं 18 साल का हूँ | 18 October 2012 को मैं Neelam से पहली बार Instagram पर मिला था | हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गये थे | देखते ही देखते मुझे उससे प्यार होने लगा था | मुझे उससे इतना प्यार हुआ कि मुझे हर जगह वो ही दिखाई देती थी | उसके बिना मुझे और कुछ भी नही दिखाई देता था फिर एक दिन मैंने उसको Purpose कर दिया | लेकिन उसने ना कर दी क्योंकि वो मुझसे 2 साल बड़ी थी | वो मुझे प्यार नही करती थी लेकिन Like करती थी | लेकिन फिर मैं उसे और भी ज्यादा चाहने लगा था | लेकिन एक बात, मैंने उसे देखा नही था लेकिन उसे देखे बिना ही उससे प्यार हो गया था | फिर मुझे पता चला कि प्यार को अन्धा प्यार क्यों कहते हैं |
वो Jaipur में रहती है और B.Sc. कर रही है | आखिर वो दिन आ ही गया जिस दिन उसने मुझे हाँ कर दी | उस दिन मैं बहुत खुश था | इतनी ख़ुशी मुझे कभी भी नही मिली | मैंने अपने Friends के साथ Party भी की | फिर मैंने उसे कहा कि तुम मुझे अपनी Photo भेजो तुम्हें देखने का दिल कर रहा है | उसकी सभी फोटो Online थी और उसने मुझे कहा था कि मैंने अपनी फोटो आज तक Online नही की | लेकिन फिर भी मैंने ध्यान नही दिया | मैंने सोचा चलो ऐसे ही किसी ने लगा दी होगी | फिर मैंने उससे इस बारे में कुछ नही बताया | मैं उस बात को भूल गया | हम कभी भी एक-दुसरे से नही मिले थे बस फ़ोन पर ही Chat करते थे | मैंने उसे अपना Number Send करने को बोला लेकिन उसने नही दिया | वो बोलती थी कि अगर प्यार करते हो तो Force नही करोगे तो मैं फिर नही बोलता था |
फिर मैं Punjab में अपने मामा के पास Business के Related चला गया और वो वहीं Jaipur में ही रहती थी | मैं उसके साथ Instagram में ही बात करता था | लेकिन हमारी कभी भी फ़ोन पर बात नही हुई थी | मैंने एक बार उसे मिलने को बोला था तो वो कहती कि अभी हमारे Exam चल रहें हैं तो बाद में मिलेंगे | मैंने बोला कि चलो कोई बात नही | फिर अचानक बीच से वो मुझसे बहुत कम बात करने लगी | मैं उसे बात करता था तो वो एक बात का जवाब 15 मिन्ट के बाद देती थी | तो मैंने उस बात को Ignore कर दिया | फिर मैं बोला कि तुम्हें क्या हुआ है तो बोलती कि अभी मैं थोड़ा busy रहती हूँ तो इसीलिए कम ही बात करती हूँ | मैं बोला कि चलो कोई नही Exam है तो पढ़ाई पर अच्छे से ध्यान देना | फिर अचानक मुझे पता चला कि वो किसी दुसरे लड़के से बात भी करती है | लेकिन मैं उसे पता नही चलने दिया कि मुझे इस बात का पता है | फिर धीरे- धीरे उसने बात करना कम कर दिया | फिर मैंने कहीं से उसका Number लिया | और उसे फ़ोन किया तो उसने बोला कि मुझे फ़ोन मत करो | जब मैं उसका फ़ोन लगाता था तो वो हमेशा Busy रहती थी | फिर मुझे पता चल गया कि वो किसी लड़के से प्यार करती है और उससे बात करती है | मैंने उसे पूछा तो उसने मुझसे झूठ बोल दिया | फिर एक दिन उसने मुझे कह दिया कि मैं आपसे बस Time pass करती थी | मैं किसी और से प्यार करती हूँ | तुम मेरे लायक नही हो | जब मैंने सुना तो मैंने रोना शुरू कर दिया और मैं हर वक्त रोता रहता था और कुछ खाता भी नही था | फिर धीरे धीरे मैंने उसे भूलना शुरू कर दिया पर दोस्तो अभी भी मुझसे उसे भुलाया नही जाता और ना ही कभी उसका Massage नही आया | दोस्तो अब मुझे बताओ कि मैं क्या करूं……….
pyaar aisa kyun hota hai ki jisse hum mahobat kare, pas rehna chahe akhir vahi humse door ho jata hai