हेलो फ्रेंड्स, आज मई आपको अपने दर्द भरे प्यार के उन दिनों के बारे में बताने जा रही हूँ जिन राहों पर जा के मैंने अपनी ज़िन्दगी के उन लम्हो को बर्बाद कर दिया जिन लम्हो को मई अब कभी नहीं जी सकती। दोस्तों, ये बात है उन दिनों की जब मै अपने स्कूल के दिनों में थी। उस समय जब हमारी अड्मिशन्स स्टार्ट हुई, तभी एक नए लड़के ने भी एडमिशन ली थी। बहुत ही ज़्यादा तेज़ था उसके मुखड़े पर। हर कोई उसकी तरफ आकर्षित होता जा रहा था। उसकी एक झलक को देख मै भी उसकी दीवानी हो बैठी। मै हर रोज़ उसकी एक झलक को तरसती और नए-नए बहाने उसे ढूंढने के लिए निकलती। मगर किसको पता था की एक दिन ऐसा भी आएगा।
एक दिन स्कूल में वो मेरे साथ आकर बैठ गया, मै घबरा गयी की ऐसा क्यों है। तभी उसने मुझे काहा तुम मुझसे दोस्ती करोगी। ऐसा सुनने के बाद मुझे यु लगा के मुझे जन्नत मिल गयी। लेकिन वो मेरी ज़िन्दगी का सबसे बदकिस्मती का दिन था। उसने मुझे काहा तुम रोज़ मुझे देखती हो लेकिन मुझे देखते ही मुँह मोड़ लेती हो, आखिर क्या बात है? तुम मुझे पसंद तो नहीं करती, तभी मैंने काहा, “नहीं ऐसी कोई बात नहीं है, तुम इतना भी मत सोचो।” बस तभी वो मुस्कुराया और हमारी कहानी की शुरुआत हुई।
रोज़ हम एक दुसरे से मिलते। मै उसके लिए खाना बना कर लेकर जाती और वो मेरे खाने की तारीफ करता। यही देखते-देखते, हमारी दोस्ती प्यार में कब बदल गयी ये मुझे पता ही नहीं चला। एक दिन उसके कहने पर, घर पर झूठ बोल कर मई उसके साथ घूमने गयी। वो मुझे दूर पहाड़ों में ले गया। मुझे उसके साथ घूम कर बहुत अच्छा लगा लेकिन ये कोण जनता था के उसके इरादे क्या थे। उसने मेरी ज़िन्दगी तबाह कर दी। मई उसके साथ घर से निकल तो गयी मगर दुबारा घर कभी न जा पायी और आज मेरी ज़िन्दगी में न तो मै पीछे मूढ़ सकती हूँ और न ही आगे बढ़ सकती हूँ। न जाने मेरी ज़िन्दगी का अब क्या होगा।
दोस्तों, बहुत हिमत करके आज मैंने अपनी सचाई दुनिया के सामने राखी है। अगर आपको भी किसी से प्यार है या फिर प्यार की तलाश में हो यो ज़िन्दगी के सिर्फ एक पहलू को नहीं, अपनी ज़िन्दगी को दो पहलों से देखने की कोशिश करो। अगर मेरी तरह आप भी सिर्फ आज में जी रहे हो तो ज़रा नज़र घुमाओ और अपने कल को तलाश करके देखो।
My dear friend I don’t know who are you but really bahut bura laga ki us ladkne aapke saath keya kiya ki aap etne depression me ho par eak baat nahi samjh paye ki mohbbat hoti to Hai yrr par unse jo hamari kismat ki lakiron me hote hi nahi kisi ladke Ko ladkiyo ka jishm ki chahta hai to kisi Rich ladka chahiye Koi sache dil se payar Q nahi karta 💔💔💔 ARYAN
Ek pal me hi kisi par itna bharosha mat kro
so sad