Hello दोस्तो, मेरा नाम Anita है | मैं आपसे अपनी कहानी Share करने जा रही हूं | मैंने Tanish से 17-4-2010 को जब उसने मुझे अपना No. दिया तो मैंने उससे पहली बार बात की थी | उसके बाद हम एक-दुसरे से बात करने लगे और एक-दुसरे के बारे में जानने लगे और एक-दुसरेकी Faimly के बारे में जानने गये लेकिन एक दुसरे से कभी मिले नही सिर्फ फ़ोन पर बातें करते रहे |
फिर 5-6 महीने के बाद मेरी दोस्त के घर के पास एक पार्क में पहली बार मिले |कुछ बातें की और एक दुसरे को जाना और बाद में घर आ गये | फिर दुबारा हम 2-3 महीने के बाद उसके दोस्त के घर मिलें | उसने बोला के हम शादी करेंगे और उसने अपनी मम्मी से बात की तो वो बोली कि अगर तुमने शादी की तो मैं फंदा लगाकर मर जाउंगी | लेकिन हम दोनों एक-दुसरे से ऐसे ही मिलते रहें | उसके बाद 4-5 बार हम पार्क में मिलें | वो कहता कि हम दोनों शादी करेंगे | मैं सोचती थी कि वो मुझसे शादी भी करेगा या नही |
हम 5-6 महीने ऐसे ही मिलते रहे | मैं उसे सच्चे दिल से चाहती हूं | आज हमारे रिश्ते को 3 साल हो गये हैं | 3-4 महीने हो गये हैं वो कुछ बदल सा रहा है | अच्छे से बात भी नही करता | जब जरूरत होती है तब मिले आता है और फिर बहाना लगाकर भाग जाता है | मैं उसे कुछ बोल नही सकती | मेरा प्यार मुझे कुछ बोलने ही नही देता | सिर्फ खुद ही रो लेती थी |वो मुझे झूठ में ही अपना प्यार दिखाता रहा लेकिन उसकी असलियत मुझे पता चल गयी | मुझे 13-9-2014 को उसके दोस्त का फ़ोन आया कि वो तूझे धोखा दे रहा है | उसकी तो शादी हो गयी है और उसकी पत्नी गर्भवती है | मेरा रो-रो कर बुरा हाल था| मैं उसे फ़ोन करती और वो फ़ोन नही उठता था | जब से मुझे ये सब पता चला तब से जीने की चाहत ही खत्म हो गयी थी | प्यार में इतना दर्द मिला कि शायद दुबारा किसी से मोहबत ना कर पाउँ | एक दिन मैंने उसे फ़ोन किया और उसने मेरा फ़ोन उठाया | उसने अपने मुंह से बोला कि मेरी शादी हुई है और मेरी पत्नी गर्भवती है | अब वो उसके साथ समय बताना चाहता है | अब मैं इसी वजह से बीमार रहती हूं | मेरी तो इन हालातों में सारी उम्र निकल जाएगी | अब मैं आगे कुछ नही बोल पाऊँगी | प्राथना करना कि मैं उसे भुल पाउँ और नई जिन्दगी Start कर सकूं…….
So sad dear, tumhe nayi zindagi shuru karni chahiye.