हेलो फ्रेंड्स, आज मै आपको अपनी रोमांटिक लव स्टोरी बताने जा रहा हूँ। मेरा नाम संजय है। जब मै स्कूल ख़तम होने के बाद कॉलेज में शिफ्ट हुआ तो मेरी मुलाकात एक बहुत ही सुन्दर लड़की से हुई। उस लड़की का नाम था अर्जीना। वो बहुत ही सुन्दर थी। कलहे के सारे लड़के उसपर मरते थे। उनमे से ही एक था मै। जब मुझे पहली बार उसके साथ महोबत्त हुई तो मैंने ये बात अपने दोस्तों के साथ शेयर की। उन्होंने मुझे समझाया के मैं ऐसा कुछ न करू जिसके साथ मुझे कल को पछताना पड़े। इसलिए पहले तो मई चुप रहा। मैंने कुछ नहीं कहा। फिर थोड़े दिन बीत जाने के बाद उसने मेरे साथ बात करनी स्टार्ट की. वो मेरे करीब आना शुरू हो गयी और इस तरह हमारी मुलाकात हुई और हमारी दोस्ती गहरी हो गयी। जब हमारी दोस्ती गहरी हुई तो हमारी मुश्किलें भी बढ़नी शुरू हो गयी।
मेरी दोस्ती नफरत में बदल गयी। जब नफरत गहरी हुई तो हम एक दुसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे। मगर हमरे दिल में एक दुसरे के लिए बहुत गहरी जगह थी। इस तरह हमारी दूरियां बड़ी मगर प्यार अभी भी ज़िंदा है। जब हमारा प्यार की शुरुआत हुई थी कॉलेज से और कॉलेज पर ही हमारी दोस्ती ख़त्म भी हो गयी। दोस्तों, जब हम पहली बार मिले तो हम एक दुसरे के लिए बिलकुल अनजान थे। हमारी दोस्ती गहरी होने के बाद अर्जीना की सहेली के कारण हमारी दोस्ती टूट गयी। उसकी सहेली ने कहा के तू संजय पर विश्वास न कर वो अच्छा इंसान नहीं है, इस तरह और भी बहुत कुछ।
अब वो मुझ पर विश्वास नहीं करती और पता नहीं इसका क्या कारन है, मैंने ऐसा क्या कर दिया। उसके मन में, दिल में मेरे लिए प्यार तो है मगर वो प्यार कितना गहरा है वो मैं अब पता लगाऊंगा। तो बताओ दोस्तों मै किस तरह उसका दिल जीतू और किस तरह उसे अपनी ज़िन्दगी में वपिस लेकर आऊं। Please फ्रेंड्स, मेरी हेल्प करो, मुझे बताओ मई क्या करूँ??