एक दिन मेरे दोस्त की call आई उस ने बोला तेरे से बात करनी है शाम को मिलन मैने बोला ok भाई ठीक है जब शाम को मिला तो वह बहुत sad था मैने उसे पुछा क्या हुआ भाई sad क्यों हो फिर उसने सारी बात बताई कि मेरी girlfriend मेरे से काफी दिन से ठीक तरह से बात नहीं कर रही है और जब भी मै उसको मिलने के लिए बोलता तो मिल नहीं रही
एक दिन मैने रात को देखा उस का whatsapp online show हो रहा था तब मैने उसे massages किया तो उसने seen (blue check) कर लिया पर reply नहीं किया तब मुझे लगा yaar कोई बात है पहले तो कभी भी ऐसा नहीं किया फिर मैने Morning उसको call की तो phone busy था मेरे mind में चल रहा था कि yaar कुछ तो बात है मेरे से बात क्यों नहीं कर रही
फिर एक दिन उसकी call आई और hello hey की बात की फिर उसने बताया की मेरे मौसी ने मेरे लिए NRI लड़का देख लिया है और मै आप की call और massages इस लिए reply नहीं करती थी क्योंकि मैं आपको sad नहीं देखना चाहती थी बहुत मुश्किल से मैने आपको call की ताकि आपको यह ना लगे की मै आपको LOve नहीं करती लेकिन घर वालों से बहुत ही डरती हु फिर भी जेकर ऐसा नही कर सकती तो ये दोस्ती तोड़ दे और हम दोनों एक दुसरे से दूर चले जाते है तब मैने कहा Please ऐसा मत करना सब ठीक हो जाएगा फिर उसने बोला की next week लड़का आ रहा है और मेरी शादी होने वाली है sorry बोल कर call cut कर दी phone switch off कर दिया number भी बंद कर दिया लेकिन मैं आज भी उसका इंतज़ार करता हूँ
2 saal pehle mere saath bhi kuch aisa hi hua tha