Hello Friends, मैं आपको अपने दोस्त की कहानी बताने जा रहा हूँ | ये बात 2010 की हैं हम सब दोस्त एक साथ पढ़ते और मस्ती किया करते थे | एक साथ, घुमने जाना, खाना खाना सब कुछ एक – साथ ही किया करते थे | हम 5 दोस्त Shubam, Lovish, Raja, Manish और Keshav थे | इनमें से जो Raja था, वो मुस्लिम था | तो ये बात मेरे घर वाले भी जानते थे | पापा तो कुछ नही कहते थे लेकिन मम्मी को Raja पसंद नही था | क्यूंकि वह मुस्लिम था | एक समय ऐसा आया जिसने सब कुछ बदल कर रख दिया |
एक लड़की थी Kiran. जो कि बहुत सुंदर थी | Raja उसे बहुत प्यार करता था | lekin Kiran Sikh Family को belong करती थी | हमारे बहुत कहने पर वो Kiran से बात करके आया लेकिन Kiran ने उसे कुछ नही बोला | दोस्त दिन मैं Kiran से बात करने गया तो उसने बोला कि मैं Raja को प्यार करती हूँ | फिर क्या था Kiran और Raja फिर दोनों बातें करते थे | दोनों का प्यार बढ़ता गया | एक दिन ऐसा आया कि Raja अपने सभी दोस्तों को भूल गया | फिर एक दिन ऐसा आया कि Kiran के भाई को पता चल गया और उसने Raja को को बहुत मारा |
फिर Raja हमारे पास आया | हम सभी अलग-अलग हो चुके थे. मैंने बोला कि तू बहुत देर बाद बात कर रहा है तो उसने बोला कि Kiran के साथ घर करना छोड़ कर चला गया था | Kiran के भाई ने मुझे बहुत मारा और वो Kiran को ले गया | हम सब दोस्त Kiran के घर गये और उसने बोला कि मुझे भूल जाओ | मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूँ लेकिन आपसे शादी नही कर सकती | फिर हम क्या करते और हम सब घर चले आए | हमने Raja को पहले बार रोते हुए देखा था | जिस दिन Kiran की शादी थी तो उस दिन Raja बहुत रोया | Kiran की शादी के बाद Raja ने शराब पीकर Kiran के भाई को बहुत मारा और और Police, Raja को उठाकर ले गयी | कैसे भी करके हमने Raja को बचा लिया लेकिन वो Mental हो गया | मुझे हमेशा याद रहेगा कि एक लड़की ने मेरे दोस्त की जिंदगी बर्बाद कर दी | दोस्तो अब ये बताईये कि मेरी कहानी आपको कैसी लगी