You are My First love Story- in Hindi.

You are My First love Story- in Hindi.

Hello Friends, हम दोनों एक ही Class में पढ़ते थे | But मैं उसे इतना नही जानती थी क्योंकि वो किसी दुसरे School से आया था | वो बहुत ही शर्मिला था लेकिन धीरे-धीरे सभी से मिलने लगा | एक लड़की भी उसकी दोस्त थे | वो उसके घर के पास ही रहती थी | तो वो उससे ही बात करता था | वो जो लड़की थी वो मेरी दोस्त थी | एक दिन उसने मुझे उससे मिलवाया तो वो बहुत ही अजीब सा था | मैं उससे दूर ही रहती थी | हम सब दोस्त आपस में Enjoy करते थे तो वो मुझे चुपके से देखता था | ये बात मुझे मेरी एक दोस्त ने बताई तो मैं समझ नही पायी कि वो मेरी तरफ क्यों देखता है |

 

तो एक दिन मैंने भी ये notice किया कि वो पढ़ाई पर नही मुझे ही देखता रहता है | धीरे-धीरे Class में सबको पता चल गया अब मैं उससे दूर ही रहती थी | एक दिन वो और उसके साथ कुछ दोस्त खड़े थे थे तो उसने बोला कि Anita मैं तुमसे प्यार करता हूँ | ये सुनकर मैं इतना घबरा गयी कि मुझे गिरकर चोट आ गयी | फिर वो किसी ना किसी बहाने मेरे पास आता था | फिर मुझे Class में सभी तंग करते थे | फिर एक दिन सारी Class के सामने मैं उसकी बेईज़ती कर दी तो ये सब वो बर्दाशत नही कर सका और उसने जाकर जहर कहा लिया | मैं फिर भी नही समझ सकी कि वो मुझसे कितना प्यार करता है | फिर से उसी तरह ही चलने लगा और धीरे-धीरे वो मुझे पसंद आने लगा | धीरे-धीरे हम दोनों को आपस में प्यार हो गया | हम दोनों एक दुसरे से लिखकर बात करते थे | लेकिन एक दिन हमारे प्यार को किसी कि नजर लग गयी | हमारा Relationship टूट गया | मुझे कुछ भी समझ नही आया कि ये सब कैसे हुआ | ये सब मेरे घर पर भी पता चल गया | अब ना उसे मैं कुछ कह पा रही थी और ना ही वो मेरे दिमाग से जाता था | बस मुझे रोना ही आता था क्योंकि वो मेरा पहले प्यार था और वो भी मुझसे दूर चला गया………………

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *