Hello Friends, मेरा नाम Anju है |Basically मैं Bihar से हूं | यहां मैं Kota में पढ़ने के लिए आई हूं | यहां मैं JEE के पेपर कि तयारी कर रही हूं| मैं रोज़ अपनी दोस्त के साथ क्लास लगाने जाया करती थी और क्लास खत्म होते ही कमरे में आ जाती थी | सच में मुझे Boyfriend, Girlfriend बनाना बिलकुल पसंद नही था | मेरी दोस्त का Boyfriend था मैं उसे भी बोलती रहती थी कि आप सब पागल हो | फालतू में अपना और अपने Boyfriend का समय खराब करते रहते हो और वो कहती थी कि जब तुमे प्यार होगा तब पूछेंगे कि समय खराब होता है कि नही और मैं कहती थी कि देख लेना ऐसा कभी नही होगा | आज तक तो मैंने किसी लड़के को कुछ भी नही बोला अब क्या बोलूंगी | वो बोलते थे कि देख लेना तुझे भी एक दिन प्यार हो जाएगा…….. और वो तेरा प्यार नही समझेगा | मैंने बोला कि चलो देखते हैं | फिर एक दिन हमारी क्लास खत्म हुई और हम बाहर आए | उस दिन हमारे वहां एक दूसरी Stream का Batch Start हुआ था | तो जब हमारी क्लास खत्म होती थी तब वो क्लास शुरू होती थी | उस दी जैसे ही मेरी क्लास खत्म हुई और मैं बाहर निकली और वहां मैंने एक लड़के को देखा | वो वहां एक Teacher से बातें कर रहा था | मैं उसे बार-बार देखी जा रही थी | उस दिन मेरा कमरे में जाने का भी दिल नही कर रहा था | अब मै उसे देखने में ही excited रहती थी | मैं रोज़ उसे देखती रहती थी | आप विशवाश नही करोगे हमारी क्लास में कोई ऐसा लड़का नही था जिसने मुझे Purpose ना किया हो और मैंने सभी को मना कर दिया था क्यूंकि मुझे Boyfriend बनाना बिलकुल पसंद नही था |
मेरी दोस्त भी सोचती थी कि ये लड़की पागल हो गयी है जिस दिन ना मिले तो उसे उडीकती रहती है |कुछ दिन ऐसे ही चलता रहा | एक दिन उसकी क्लास में कोई Selection चल रहा था जिसमें सभी लडकों ने अपनी कमीज़ पे अपने नाम का Tag लगाया था तो मैंने देखा कि उसने भी अपनी कमीज़ पे अपने नाम का Tag लगाया था| उस समय मैं बहुत खुश हुई कि मुझे उसका नाम पता चल गया था | उसका नाम Arun था | उस दिन मैंने कमरे में जाकर Face book पे देखा और उसे ढूंढते हुए 4 घंटे हो गये और बाद में मुझे वो मिल गया और फिर मैं उसकी सभी फोटो देखी और मैं उसपे फ़िदा हो गई थी | मेरी दोस्त ने एक दिन मुझसे बोला कि मैंने Arun को ठीक से नही देखा और जब वो आयेगा तो मुझे दिखाना और मैंने बोला कि ठीक है तो जब वो आया तो मैंने उसे बताया कि ये है Arun | इतना बताते ही वो उसके पास दौड़ कर गयी और पत्ता नही क्या बात की उससे और मैं उसे देखते ही डर गयी और वहां से चली गयी………