अगर आप भी है परेशान चेहरे की झाइयो से तो इसका इस्तेमाल करें |beauty tips | in hindi

special note : हर किसी की skin का व्यवहार अलग अलग होता है इस लिए किसी की स्किन को हर कोई पैक फायदेमद हो ये जरूरी नहीं| इसके लिए अगर आपको कोई भी पैक इस्तेमाल करना हो तो उसे पहले अपने हाथ पर इस्तेमाल कर के देखे जिससे आपको ये पता रहेगा की कोई इससे हमारी स्किन को कोई नुकसान नहीं होगा |

अगर आपके भी चेहरे पर झाइयां है और आपकी सुंदरता को बिगाड़ रही है तो आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते है आज इस पोस्ट में हम बताएंगे के किस तरह से आप घर पर ही कुछ चीजों के इस्तेमाल से अपने फेस की झाइयां को साफ कर सकते है

1. PACK

  • नींबू , संतरे का जूस :
  • नींबू या संतरे के जूस में से आप किसी का भी जूस ले और उसे फेंटे हुए दही में मिलाये |
  • इस घोल को अपने चेहरे पर लगाए
  • सूखने पर अपने चेहरे को ठन्डे पानी से धो ले |

2. PACK

  • मूली :
  • मूली एक तरह से ब्लीचिंग एजेट है | मूली को कदूकस करे और नीबू के रस के साथ मिलाये |
  • इस मिश्रण को चेहरे पर लगाए
  • आगर आपके चहरे पर ब्लैक हेड है तो धोने से पहले इसे अच्छे से अपने चेहरे पर रगड़े इससे आपके ब्लैक हेड निकल जायेंगे |

3. PACK

  • नमक ,सिरका :
  • सबसे पहले अपने फेस को अच्छी तरह से धो ले |
  • आधा चम्मच नमक और आधा चम्मच सिरका लो
  • इसे अच्छे से मिलकर अपने चेहरे पर लगाए
  • 20 मिनट के बाद अपना चेहरा धो ले
  • अगर आपके फेस पर ज्यादा झाइयां है तो आप हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते है
  • और अगर काम है तो एक बार |

4. PACK

  • क्वारगंदल (ALOE VERA) :
  • aloe vera ले उसके अंदर के गूदे को निकाले थोड़ा सा गुलाब जल डाले
  • और इसे अपने चेहरे पर लगाए
  • सूखने पर अपना चेहरा ठन्डे पानी से धो ले
  • aloe vera झाइयां को साफ करने का असरदार उपाए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *