अपना वही जों मुसीबत में काम आये | hindi moral story

इस मुश्किल समय में बहुत से लोग ऐसे है जो बहुत मुश्किल से अपने घर का खर्चा चला रहे है | लॉकडाउन के दौरान जहा कुछ लोग आगे बढ़ कर मदद कर रहे है | वही कुछ लोग ऐसे है जो इस लिए किसी का हाल चल नहीं पूछते कही कोई कुछ मांग न ले | रिश्तेदार भी अब बात करने से डरते है जो कभी कहते थे कि हम दुःख सुख में हमेशा आपके साथ है | आज मैं आपको एक ऐसी ही एक आदमी की कहानी बताऊंगी
एक दिन आदमी ने अपने मालिक को फ़ोन किया
मजदुर ” हैलो मालिक मुझे कुछ रुपयों की जरूरत थी आप कृपया क्र के मुझे कुछ रुपये उधार दे देंगे |
मालिक ” अरे तुम्हे पता तो है लॉकडाउन के कारण काम बंद है हमारा भी गुजारा करना मुश्किल हो रहा है तुम्हे पैसे कहाँ से दूँ अगर मेरे पास होते तो मैं जरूर मदद करता “
इतना कह कर मालिक ने फ़ोन काट दिया |
मजदुर बहुत परेशान था रिश्तेदारों ने भी फ़ोन कर के हाल चाल न पूछा और ऐसे में वो फ़ोन नहीं करना चाहता था |
अगले दिन मजदुर में मालिक को फिर फ़ोन किया इस बार मालिक की पत्नी ने फ़ोन उठाया और कहा ” क्यू रोज रोज फ़ोन कर रहे हो हमने कौन सा पैसो का पेड़ लगाया है जो तुम्हारी मदद करे |
मजदुर की बेटी ने सब सुन लिया अपने पिता को बहुत दिनों से परेशान होता देख रही थी
मजदुर की बेटी ने कंप्यूटर की पढ़ाई की थी उसने इंटरनेट से देखा की किस तरह से आप पैसे कमा सकते है
उसने अपनी प्रोफाइल इंटरनेट पर डाल दी | उसे जल्दी ही पालिसी बेचने का काम मिल गया | लड़की ने अपनी जी जान लगा दी अपना टारगेट पूरा करने में
और उसने 1 हफ्ते में बाकि वर्कर से ज्यादा पॉलिसी बेचीं और उसे परमोशन मिला | कुछ ही समय में उसने अपने पिता की परेशानी को दूर कर दिया
तो दोस्तों इस से हमे पता चलता है की अपना वही जों मुसीबत में काम आये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *