गर्मियों में इस्तेमाल होने वाले pack | Beauty tips | in hindi

अगर आप भी गर्मियों में अपने face की देखभाल करना चाहते है अगर आप चाहते है की गर्मी के कारण अपनी skin पर कोई प्रभाव न पड़े तो आप कुछ देसी नुस्खे अपना कर अपनी स्किन की देखभाल कर सकते है

अगर आपके Face पर Wrinkle है तो उसके लिए क्या करे ?

  • एक अण्डे की जर्दी में एक चमच्च शहद (honey) और गुलाब जल से अच्छी तरह से मिला ले
  • आपका मिश्रण तैयार है
  • अब इस अपने Face पर लगाए
  • इसके बाद 20 – 25 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दे
  • और बाद में सादे पानी से इसे धो ले
  • इसे गर्मियों और सर्दियो दोनों में इस्तेमाल कर सकते है

सर्दियों के लिए :

  • एक अण्डे की सफेद जर्दी, एक चम्म्च जौ का आटा और एक चम्म्च शहद मिला ले |
  • इस मिश्रण को अपने FACE पर लगाए |
  • 20 -25 मिनट तक इसे अपने face पर लगाए रखे |
  • बाद ने गुनगुने पानी से धो दे |
  • इसे सर्दियों में इस्तेमाल करे |

गर्मियों के लिए खीरे (Cucumber) का pack :

  • एक खीरा (Cucumber) लेकर उसे कदूकस कर ले |
  • थोड़ा गुलाब जल (rose water ) डाले |
  • इस मिश्रण को फ्रिज में रखे |

जब आप कहीं बहार जाते है और आपका रंग काला हो जाता है या सावला हो जाता है तो आप थोड़ा आराम करने के बाद इस pack को अपने फेस पर लगाए 10 -15 मिनट बाद आप इसे साफ कर दो इससे आपकी skin साफ और मुलायम हो जाएगी

अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बताये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *