चेहरे के अनचाहे बालो को साफ करने के लिए इसका इस्तेमाल करे | home made remedy

अक्सर देखा गया है की हमारी चेहरे के ऊपर अनचाहे बाल आने लगते है जो हमारी चेहरे की खूबसूरती पर असर डालती है | जब पार्लर में जाते है तो वो वैक्स या लेज़र ट्रीटमेंट से चेहरे के अनचाहे बालो को हटाते है | लेकिन अगर आप वैक्स और लेज़र जैसे ट्रीटमेंट से बचना चाहते है तो आप घर पर भी इन अनचाहे बालो से छुटकारा पा सकते है |उसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है आप घर पर ही कुछ चीजों के इस्तेमाल से पैक बना सकते है |


1 . मुंग की दाल से अनचाहे बाल निकालना :
मुंग की दाल तो हर घर में बहुत आसानी से मिल जाती है और इसे खाने के साथ साथ आप आपकी फेस के अनचाहे बालो को भी हटा सकते है | इसने इस्तेमाल करना कैसे है चलिए वो जानते है

  • सबसे पहले आप मुंग की दाल को अच्छे से पीस ले
  • उसमे गुलाब जल डाल कर अच्छे से मिलाये | इस पैक को अपने चेहरे पर लगाए |
  • जब ये पैक सुख जाये तो इस पैक को रगड़ कर अपने चेहरे से हटाए |
  • आप इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करे |
  • इससे आपके चेहरे के अनचाहे बाल साफ होने लगेंगे |

2. पपीते के इस्तेमाल से अनचाहे बाल निकालना :
पपीता एक बहुत ही अच्छा नुस्खा है जिससे आप अपने चेहरे के अनचाहे बाल निकाल सकते है उसके लिए आपको

  • एक पका हुआ पपीता लेकर उसे अच्छी तरह से मैश करना है |
  • मैश करने के बाद उसमे हल्दी पॉवडर और मुल्तानी मिटटी मिला ले
  • इस पैक को अपने चेहरे पर लगाए और सूखने पर अच्छे से रगड़ कर साफ करे|
  • इसे आपके चेहरे के अनचाहे बाल धीरे धीरे साफ होने लगेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *