चेहरे के दाग धब्बों से है परेशान तो इस pack का इस्तेमाल करे। Home made remedy | beauty tips|

अगर आपके चेहरे पर कोई दाग धब्बे है और आप इस परेशानी से राहत पाना चाहते है तो आज इस पोस्ट में हम बताएंगे दाग धब्बो से की किस तरह से आप राहत पा सकते है मैं आज आपको कुछ ऐसे पैक बताउंगी जिसकी हेल्प से आप काफी हद तक डेग धब्बो से निजात पा सकते है लेकिन उसके लिए आपको कुछ बातो का जान लेना बहुत जरूरी है


special note : हर किसी की skin का व्यवहार अलग अलग होता है इस लिए किसी की स्किन को हर कोई पैक फायदेमद हो ये जरूरी नहीं इसके लिए अगर आपको कोई भी पैक इस्तेमाल करना हो तो उसे पहले अपने हाथ पर इस्तेमाल कर के देखे जिससे आपको ये पता रहेगा की कोई इससे हमारी स्किन को कोई नुकसान नहीं होगा |


तो चलिए शुरू करते है हमारा सबसे पहला पैक

1. PACK

  • मुल्तानी मिट्टी, नींबू, गुलाब जल :
  • एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच नीबू का रस और एक चम्मच गुलाब जल मिलाये |
  • इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाए
  • सूखने पर इसे ठन्डे पानी से धो ले
  • इस पैक का इस्तेमाल आप गर्मियों में कर सकते है

2. PACK

  • पुदीने का रस :
  • पुदीने की कुछ पत्तिया ले |
  • इन्हे अच्छी तरह पीस ले
  • मलमल के कपड़े में बांध कर इसका रस निकले
  • और अपने चेहरे पर लगाए
  • इसे भी आप गर्मियों के लिए इस्तेमाल कर सकते है |

3. PACK

  • पपीते का पैक :
  • एक पक्का हुआ पपीता ले उसे क्रश कर ले । एक चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच मुलतानी मिट्टी मिलाए।
  • इस मिश्रण को उस जगह पर लगाए जहा दाग धब्बे है
  • सूखने के बाद चेहरा धो ले।
  • इस पैक को आप गरमी सर्दी दोनों में इस्तेमाल कर सकते है ।

4. PACK

  • आलू का पैक :
  • आलू को छीलकर कदुकस करे और मलमल के कपड़े में बांध ले ।
  • इसे चेहरे के हर हिस्से पर घुमाए।
  • थोड़े समय के बाद चेहरा धो लें ।
  • इससे दाग धबबे भी मिटते है और स्किन भी नीखर आती है।

One comment

  1. pack to maine bhi bahut se try kiye hain lekin ye mushkil solve hi nahi ho rahi.. ab to mai har mahine parlor me cleansing bhi karwati hun..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *