पैरों की थकावट को दूर करने के घरेलु नुस्खे | Beauty tips | in hindi

क्या आप भी परेशान है गर्मियों में पैरो की थकावट को लेकर ? क्या आपके भी पैरों की सुंदरता गर्मियों में बिगड़ जाती है ? क्या आपके भी पैर गर्मी के कारण निचे से फट जाते है? और आप अपने पैरों की देखभाल करना चाहते है तो उसके लिए आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योकि आज मैं आपके लिए लेकर आई हूँ कुछ घरेलू नुस्खे जिसकी मदद से आप पैरों की समस्या से जल्दी राहत पा सकेंगे

TIP #1

  • 2 चम्मच मलाई में 5 बुँदे नीबू का रस और गुलाब जल मिला ले
  • रात को सोने से पहले अपने पैरों पर लगाए
  • आपके पैरों की त्वचा मुलायम हो जाएगी

TIP #2

  • अगर पैरो की त्वचा ज्यादा खुश्क है तो ?
  • कुनकुने पानी में 1 छोटा चम्मच जैतून का तेल और नीबू का रस मिला ले
  • अपने पैरों को इस में 15 मिनट तक पानी में डाले रखे
  • बाद में ग्लिसरीन लगाए फिर कोल्ड क्रीम से मालिश करे

TIP #3

  • गर्मियों में पैरों की थकान की अक्सर शिकायत रहती है इसके बचाव के लिए
  • टब में 5 – 6 लीटर पानी 2 छोटे चम्मच नमक डालकर लगभग 15 मिनट तक पैरों को डुबोये
  • फिर साफ कर के कोल्ड क्रीम लगाए
  • दर्द और थकान से राहत मिलेगी

TIP #4

  • अगर आपकी भी पैर की एडिया फटती है तो उसके लिए
  • पके हुए केले के गूदे को फटी एडियो पर लगाने से
  • एड़िया साफ हो जाती है

One comment

  1. garam pani me bhigoye rakhne se bhi pairon ki thakawat door hoti hai, mai aksar apni maa ke liye pani ko garam karti hun.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *