मेरा नाम सीमा है आज मैं आपके साथ अपनी बीते हुए समय का किस्सा शेयर करने जा रही हूँ
दोस्तों मेरी पढ़ाई पूरी होने के बाद मुझे नौकरी मिली लेकिन नौकरी मुझे अपने शहर में नहीं बल्कि किसी और जगह पर मिली थी पुणे शहर में |
वहाँ मुझे घर लेना पड़ा किराये पर और किरायेदार बहुत अच्छे थे मैं ऑटो से आपके काम पर जाती थी काम पर और भी बहुत सारे लड़के लड़किया काम करती थी शुरू शुरू में सब के साथ रहना मुश्किल था लेकिन जब हम सब मिज जल कर रहने लगे तो सब अच्छा होने लगा
सुबह काम पर में ऑटो पर जाती थी लेकिन 5 बजे छूटी हो जाने पर मैं पैदल जाती थी घर को और जो सब्जी लेनी होती थी वो भी ले जाती थी
कुछ दिनों बाद एक लड़का रोज मेरे पीछे पीछे आने लगा मैं डरने लगी की अनजान जगह पर अगर कुछ हो गया तो मैं क्या करूंगी
मैंने इक दिन उस लड़के से पूछा की तुम किओ रोज रोज मेरे पीछे आते हो
लड़के ने कहा “मैडम मैं आपके पीछे नहीं आता दरसल मेरे घर का रास्ता भी यही से जाता है अब आप अक्सर आगे होती है तो इस में मैं क्या कर सकता हूँ “
इतना सुनते मैंने उसे आगे जाने को कहा ! तो लड़के ने कहा ” हम साथ ही क्यू न चल पड़े
मैंने उसकी बात न सुनी और अपना रास्ता पकड़ लिया
अब रोज रोज वो लड़का मुझे इसी तरह से रस्ते में टकराने लगा धीरे धीरे हम दोस्त बन गए वो अक्सर मेरी हर चीज में मदद करता था
लेकिन उसने अपने बारे में कभी कुछ न बताया और न ही ये बताया के वो शादी शुदा है और उसका एक बेटा भी है
ये बात मुझे तब पता चली जब मेरे साथ काम करने वाली दोस्त ने बताया के ये लड़का शादीशुदा है ये इसी तरह से लड़कियों से बाते करता है और उनका इस्तेमाल |
मुझे ये बात सुन कर बहुत जोर का झटका लगा मैं इतनी ज्यादा परेशान हो गयी उन दिनों काम पर जाना भी बंद क्र दिया कुछ दिन
मैं उपरवाले का शूकर कर रही थी के मैं उसके ज्यादा करीब नहीं गयी मेरी उससे बात सिर्फ रस्ते तक ही थी और न ही मैंने कभी उससे अपना नंबर या कोई घर की इनफार्मेशन दी लेकिन फिर भी उस लड़के ने मेरा घर देख लिया था और वो एक दिन आ गया मेरे माकन ने मालिक ने मुझे पूछा की कोई मिलने आया है
जब मैंने देखा तो मैंने उन्हें कहा के मैं इसे नहीं जानती आप इसे अंदर न आने दे मालिक ने उसे निकल दिया डांट कर
अगले दिन मैंने अपनी दोस्त से उसके घर का पता लिया और पहुंच गयी उसके घर उसकी पत्नी को सारी बात बताई
और उस दिन के बाद वो मुझे कभी रस्ते पर नहीं मिला क्यू की वो कोई काम ही नहीं करता था वो सिर्फ लड़कियों से ही पैसे कमाता था उस दिन के बाद मैंने सोच लिया के मैं कभी किसी अनजान से बात नहीं करुँगी