हेलो फ्रेंड्स, मै हूँ योगेश और आज मैं आपको अपने प्यार के कुछ लम्हे बताऊँगा। दोस्तों एक बार सच्चा प्यार तो सभी को होता है। कोई उस प्यार को छुपकर रखता है यो कोई सबको बता कर। मेरा प्यार पहली केटेगरी में आता है। मैं और मीना, हम एक दूसरे से सच्चा प्यार करते थे। मगर एक दिन मीना के घर में उसकी बेहेन के घर से भाग जाने पर मीना के भाइयों ने उसका घर से बहार निकलना मन कर दिया। इसकी वजह से मीना घर से बहार आ कर मुझसे न मिल सकी। मैंने सोचा क्यों न मई उसके घर जाकर उससे मिल लूँ। मीणा के और मेरे घर वालों को हमारे प्यार की भनक भी नहीं थी।
जब मै उसके घर मिलने गया तो उसके बड़े भाई ने हमें मिलते हुए देख लिया। बाद में उसके भाइयों ने मीना को बहुत डाँटा। मीना बहुत सहम चुकी थी। बाद मे हम दोनों ने फिसला किया के हम अब कभी नहीं मिलेंगे। कुछ दिनों बाद सब कुछ पहले जैसा हो गया और एक दिन मेरी मुलाकात मीना से हुई। मीना ने सोचा के अब सब कुछ दुबारा ठीक हो जायेगा। जब सब कुछ ठीक हो ही गया था तो हमने सोचा क्यों न दुबारा अपनी कहानी को शुरू किया जाये। मगर इस बार मीना की छोटी बेहेन दोबारा वापिस आ गयी। इस बार फिर हम न काम रह गए। हमारी कहानी अधूरी ही रह गयी।