Hii friends, आज मैं आपको एक प्यार भरी और दर्द भरी लव स्टोरी सुनाऊँगी जिसको सुनकर आप अपने आँसू नहीं रोक सकोगे और ये आपके दिल को हल्का कर देगी। दोस्तों, वो महोबत्त ही क्या जिसमे रुकावटे न हो। वो इश्क़ ही क्या जिसमे दर्द न हो। वो मन्नत ही क्या जो पूरा होने में समय न ले। वो प्यार ही क्या जो आसानी से मिल जाये। वो ज़िन्दगी ही क्या जो मुश्किलों से न भरी हो।
दोस्तों आज मैं आपको अपने प्यार के बारे के उन किसान को बताऊँगी जो किस्से सिर्फ कीस्से बन गए, उम्मीद तो हो के आगे कुछ होगा मगर कब होगा , कैसे होगा कुछ पता नहीं। मैं जब स्कूल में था तो मुझे एक लड़की से पहली बार महोबत्त हुई। लड़की बहुत ही सुन्दर और अचे घर से थी। मैं अक्सर उसे बुलाने के बहाने ढूंढा करता था। मगर एक दिन मुझे कोई बहाना ढूंढ़ने की ज़रुरत ही न पड़ी क्योंकि उस दिन उसने मुझे बिना बात के ही बुला लिया। उसने न सिर्फ मुझे बुलाया बल्कि मेरे साथ दोस्ती भी कर ली। उस दिन मई बहुत खुश था और मेरी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था।
धीरे-धीरे हमारी दोस्ती गहरी हो गयी। स्कूल में इस बात के चर्चे होने लगे। मुझे इतनी ख़ुशी आज तक कभी नहीं हुई। मिझे दर था के ये ख़ुशी कही थोड़ी देर की ही न हो और मेरा दर सही साबीत हुआ। कुछ दिनों बाद उसने मुझे बुलाना तो क्या मुझे देखना भी बंद कर दिया। मै उदास रहने लगा। न जाने उसके मन में क्या था। इस तरह करते-करते एक महीना हो गया और मैं अब तक हर रोज़ उसका रह देखता रह गया। इस तरह उसने एक नया दोस्त बना लिया। वो बहुत ही अच्छा दीखता था। मगर लड़की उसके साथ खुश नहीं लग रही थी। उसकी ऑंखें साफ़ बता रही थी की कुछ तो है जो वो नहीं बता रही और छुपा रही है। बाद में मुझे पता चला के वो लड़का जबरदस्ती उसे अपना दोस्त बना कर स्कूल में घूमना चाहता था ताकि उसके चर्चे हों।
दोस्तों, अब मई कॉलेज में हूँ और वो लड़की किसी और कॉलेज में। एक दिन मेरी मुलाकात उसके साथ हुई। उसकी ऑंखें बता रही थी के वो दिल और जान से मुझे चाहती है मगर वो अभी भी दरी दरी लग रही थी और अब मैं इसी बात का पता करने को लगा हूँ की आखिर वो अब भी ऐसा क्यों कर रही है। वो एक पहेली की तरह है जो मुझसे सुलझ ही नहीं रही। आप मुझे बताओ दोस्तों की मै क्या करूँ जिससे मेरी महोबत्त मुझ तक पहुँच सके और हम दुबारा से एक हो जाएँ?
Supar
Bhai app bhi bhi thoda sa ignore karo phir usse ja ke baat karo our bolna ki thpdi der ke liye mujhe nai dost mil gayi iisse usko apke khone ka dar bad jayega phir app apne dil ki baat bata dena our wo pakka man jayegi
Muje b pyar mai dhokha hi mila jo pyar muje pahli or last bar hua tha but aaj b mai true love milne ka wait kar raha hu
Kyuki muje aaj tak apne dil ki bat sunau aisa koi mila hi nai h Ager kisi k pas time ho or meri bat sun or samaj sake to pls I request with all my friend call me on this 9923404898
Pyar dhoka h
अच्छा लगा। मेरे भी लव स्टोरी को कोई प्रकाशित करो यार,,मै भी अपने Mohabbat ke बारे में बताना चाहता हूं