kaha gayi bhartiy soch

मुझे एक दिन अमेरिका जाने का मौका मिला| मैं बहुत ही खुश था| इतना खुश की बता नहीं सकता | अमेरिका पहुँचने के बाद मैं न्यू यॉर्क गया | न्यू यॉर्क हडसन नदी के किनारे में बसा हुआ एक आकर्षित तथा खूबसूरत शहर है | जब मैं वहां पहुंचा तो मैंने स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी देखा | आज तक मैंने सिर्फ स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी के बारे में सिर्फ सुना ही था और जब मैंने उसको अपनी आखों के सामने देखा तो बौचक्का रह गया | वह काफी ऊचा था और अदभुत लग रहा था | काफी दूर देशों के लोग उसे देखने आते है | हमारे हिंदुस्तान से भी काफी लोग थे जो उसे देखने आए थे |

सच बताऊ तो यह देख मुझे काफी दुःख हुआ | वो लोग अपनी देश की खूबसूरती को छोड़ कर इतनी दूर सात समुन्द्रपार सिर्फ स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी को देखने गये हैं | पर मैं बताना चाहता हूँ की हमारे देश में भी काफी कुछ है जो की न सिर्फ देश की सुन्दरता बढ़ाता है | हमें गर्व होना चाहिए की हमने हिंदुस्तान जैसे देश में जन्म लिया हैं जो न केवल बाहर से खूबसूरत है बल्कि यहाँ के लोगो के दिल भी काफी खूबसूरत हैं | हमारे देश में सभी लोग एक साथ रहते हैं और सुख दुःख भी बांटते है |

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *