love आज कल | love confessions in Hindi

दोस्तों जो लोग प्यार नहीं करते वो दूसरे couple को या love birds को देख कर first reaction यही देते है
“पता नहीं किस तरह ये दोनों रहते है साथ, हम तो कभी भी इस लाइन में न पड़ेंगे ” सही कहा न मैंने
लेकिन जब हम भी इस प्यार के चक्कर में फंस जाते है तो हम भी उन्ही की तरह हो जाते है जिन प्यार करने वालो के बारे हम ऐसे कहते थे
मेरा भी हाल कुछ ऐसा ही था जब मैं किसी love couple को देखती थी तो यही सोचती थी की इनके घरवाले कुछ नहीं कहते सारा दिन फ़ोन से चिपके रहते है
इनका balance नहीं खतम होता इनके पास इतने पैसे कहाँ से आते है ये तो बात हुई इनके बात आपस में बात करने की


लेकिन जब इनकी लड़ाई होती है तब इनका attitude ही बदल जाता है
जैसे “आज के बाद फ़ोन मत करना “
“तू होता कौन है मुझे सीखने वाला “
“तेरा मेरा breakup “

और आज कल का लव तो है ही digital | इतनी सी बात हुई नहीं की “block” कर देते है
कुछ दिन पहले एक पोस्ट पड़ी जिसमे लिखा था की, “सच्चा प्यार कहाँ रहता है और उसका जवाब था “block list में”
जैसे जैसे लोगो ने प्यार की definition change की है उसी तरह प्यार के तरिके भी बदल दिए |
और दो दिन के बाद फिर दोनों प्यार करने वाले इकठे हो जाते है लड़ाई के बाद यही एक चीज रह जाती है “sorry” जो दोनों को मिला देती है
कुछ लोग कहते है की लड़के धोकेबाज होते है और कुछ कहते है लड़किया लेकिन मेरा मानना है की अगर प्यार सच्चे दिल से हो बिना किसी स्वार्थ के हो तो न ही लड़का धोखेबाज होगा न लड़की |
कुछ साल बीत जाने के बाद शादी के पीछे पड़ जाते है असली प्यार की परीक्षा वही से होती है और इसी जगह से प्यार करने वाले हार जाते है बहुत कम लोग है जो हिम्मत कर के घरवालों को मनाते है और जो इस परीक्षा में सफल नहीं होते उन्हें नाम दिया जाता है time pass
तो दोस्तों क्या लगता है आपको के आज कल का प्यार सच में यही है

अपने विचार जरूर कमेंट कर के बताये प्यार की definition को समझाये अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करे | धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *