oily skin से परेशान तो इसे try करे | beauty tips | home remedy

दोस्तों हम सभी की त्वचा अलग अलग तरह की होती है किसी की ऑयली किसी की ड्राई | गर्मियों में ऑयली त्वचा से तेल जैसा चिपचिप होता रहता है
तो इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसा स्क्रब बताउंगी जिसके इस्तेमाल से आप अपनी ऑयली त्वचा से छुटकारा पा सकते है
वैसे तो मार्किट में बहुत सारे स्क्रब मिल जाते है लेकिन Lockdown के कारण अगर आप बाहर का कुछ इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप बड़ी आसानी से घर पर बैठ कर ऑयली त्वचा से छुटकारा पाने के लिए स्क्रब बना सकते है उसके लिए आपके पास काबुली चने होना जरूरी है तो चलिए शुरू करते है

बनाने की विधि :

  • सबसे पहले काबुली चने को पीस ले
  • फिर कुछ बुँदे गुलाब जल और दूध मिला कर गाड़ा घोल बना ले
  • इसे पुरे face पर हलके हाथो से रगड़े
  • और सूखने दे
  • जब स्क्रब सुख जाये तो आप हाथो से उसे रगड़ कर साफ़ कर ले
  • इससे आपकी स्किन ऑयली नहीं होगी

अगर आपकी स्किन रूखी ( dry) है तो आप इसमें मलाईवाला दूध मिला कर पेस्ट बना ले और फिर इसे इस्तेमाल करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *