school के वो दिन जब में 8th pass out की तो 9th Class मे हुआ Admission ली new class और new studend आये थे class में teacher ने सभी new studends की introduction करवाई class में सभी new friends बने थे और एक दूसरे के लिये new life थी study के साथ सारे Students मस्ती भी किया करते थे इस के साथ मै risling की Game भी किया करता था
class में एक लड़की new आई थी वह काफी सुन्दर थी इस के साथ study में भी काफी अच्छी थी मै उस को like करने लगा था वे भी मुझे चोरी चोरी देखा करती थी मेरी friends से बात करती-करती और मुझे देखा करती थी जब मै Riling Games में GOLd win कर के स्कूल आया तो उस चेहरे पर बुहत ख़ुशी देखी मुझे काफी अच्छा लग रहा था
school में जब भी उस देखा करता तो cute smile pass किया करती पर कभी भी उस ने मेरे से बात नहीं करा करती थी मुझे लगता था कि काफी शरमीले सुबह की थी दोनों एक दूसरे को काफी अंदर अंदर पसन्द किया करते थे पर showoff नहीं करते थे जब भी मे किसी दूसरी लड़की के साथ बात करता तो वहा मुझे देखती रहती फिर बाद में उस लड़की से बाते करने लगती थी तब ही papa का transfor हो गई और मुझे स्कूल शोड़ना पड़ा हम दोनों का piyar आदुरा रह गया